वैलेंटाइन सप्ताह का पांचवा दिन, यानि की प्रॉमिस डे, जो की हर साल 11 फ़रवरी को मनाया जाता है
![]() |
Promise Day |
प्रॉमिस डे, इस दिन को मनाने के लिए युवाओं में काफी उत्साह होता है प्रॉमिस डे के दिन अपने प्यार को लोग वादो के साथ एक्सप्रेस करते है प्रेमी जोड़े इस दिन एक दुसरे से कई वादे करते है ताकि दोनों अपने प्यार को और गहरा कर सके और दोनों के बीच विश्वास का बंधन और मजबूत हो जाये, दोनों आशा करते है की वे अपने वादो को जरूर निभाएंगे |
प्यार करने वाले लोग प्रॉमिस डे के दिन अपने स्पेशल-वन को महकते फूल और उपहार दे कर उन्हें हर ख़ुशी देने का वादा भी करते है जो उनका प्यार उनसे आशा करता है प्रॉमिस डे सिर्फ प्रेमी युगलों के लिए ही नहीं होता है दोस्तों में भी इस दिन को लेकर बड़ा उत्साह होता है, दोस्त लोग भी अपनी दोस्ती को बनाए रखने और उसे विश्वसनीय बनाने जैसे कई वादे करते है !
इस प्रॉमिस डे आप भी अपने पार्टनर को या अपने दोस्तों को निचे दिए गए खास मेसेजों द्वारा इम्प्रेस कर सकते है |
![]() |
Promise Day |
प्रॉमिस डे शायरी
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं
कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांस तुझे दे दूं
Promise Day 2020
![]() |
Promise Day |
तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूठजाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए'तिबार होता
Promise Day 2020
![]() |
Promise Day |
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तूजहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा !!
![]() |
Promise Day |
ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमको भूल कर
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा !!!
Happy Promise Day 2020
![]() |
Promise Day |
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तूजहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोर जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी !!
Happy Promise Day 2020
वादा रहा सनम, होंगे जुदा न हम
चाहे, न चाहे जमाना
हमारी चाहतों का मिट न सकेगा फसाना!!
ये वादा है हमारा न छोड़ेंगे साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमको भूल कर
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा !!!
Happy Promise Day 2020
1 Comments
Thanks for shayari
ReplyDelete